____________________________________________________________________
जिसके हम मामा हैं - शरद िोशी ____________________________________________________________________ एक सज्जन बनारस पहॉच।े स्टे शन पर उतरे ही थे कक एक ऱड़का दौड़ता हआ आया। ‘‘मामाजी ! मामाजी !’’—ऱड़के ने ऱपक कर चरण छूए। वे पहचाने नहीॊ। बोऱे—‘‘तम कौन ?’’
‘‘मैं मन्ना। आप पहचाने नहीॊ मझे ?’’ ‘‘मन्ना ?’’ वे सोचने ऱगे।
‘‘हाॉ, मन्ना। भूऱ गये आप मामाजी ! खैर, कोई बात नहीॊ, इतने साऱ भी तो हो गये।’’ ‘‘तम यहाॊ कैसे ?’’
‘‘मैं आजकऱ यहीॊ हूॉ।’’ ‘‘अच्छा।’’ ‘‘हाॊ।’’
मामाजी अपने भानजे के साथ बनारस घूमने ऱगे। चऱो, कोई साथ तो ममऱा। कभी इस मॊददर, कभी उस मॊददर। किर पहॉ चे गॊगाघाट। सोचा, नहा ऱें । ‘‘मन्ना, नहा ऱें ?’’
‘‘जरूर नहाइए मामाजी ! बनारस आये हैं और नहाएॊगे नहीॊ, यह कैसे हो सकता है ?’’ मामाजी ने गॊगा में डबकी ऱगाई। हर-हर गॊगे।
बाहर ननकऱे तो सामान गायब, कपड़े गायब ! ऱड़का...मन्ना भी गायब ! ‘‘मन्ना...ए मन्ना !’’
मगर मन्ना वहाॊ हो तो ममऱे। वे तौमऱया ऱपेट कर खड़े हैं। ‘‘क्यों भाई साहब, आपने मन्ना को दे खा है ?’’ ‘‘कौन मन्ना ?’’
‘‘वही जजसके हम मामा हैं।’’ ‘‘मैं समझा नहीॊ।’’
‘‘अरे , हम जजसके मामा हैं वो मन्ना।’’
वे तौमऱया ऱपेटे यहाॊ से वहाॊ दौड़ते रहे । मन्ना नहीॊ ममऱा।
भारतीय नागररक और भारतीय वोटर के नाते हमारी यही जस्थनत है ममत्रो ! चनाव के मौसम में कोई आता
है और हमारे चरणों में गगर जाता है । मझे नहीॊ पहचाना मैं चनाव का उम्मीदवार। होने वाऱा एम.पी.। मझे
नहीॊ पहचाना ? आप प्रजातॊत्र की गॊगा में डबकी ऱगाते हैं। बाहर ननकऱने पर आप दे खते हैं कक वह शख्स जो कऱ आपके चरण छूता था, आपका वोट ऱेकर गायब हो गया। वोटों की पूरी पेटी ऱेकर भाग गया।
समस्याओॊ के घाट पर हम तौमऱया ऱपेटे खड़े हैं। सबसे पूछ रहे हैं—क्यों साहब, वह कहीॊ आपको नज़र आया ? अरे वही, जजसके हम वोटर हैं। वही, जजसके हम मामा हैं।
पाॊच साऱ इसी तरह तौमऱया ऱपेटे, घाट पर खड़े बीत जाते हैं। _______________________________________________________________
" जिसके हम मामा हैं - शरद िोशी " ______________________________________________________________ Editing and Uploading by: मयंक सक्सैना (Mayank Saxena) आगरा, उत्तर प्रदे श, भारत (AGRA, Uttar Pradesh, INDIA)
e-mail id:
[email protected] facebook id: http://www.facebook.com/lovehoney2012 website/blog: http://authormayanksaxena.blogspot.in You can also like this page for general knowledge and news (through your facebook Account) : http://www.facebook.com/knowledgecentre2012 _______________________________________________________________